Browsing: lost

जैसा कि हारने के बाद अमूमन राजनीतिक पार्टियोें में होता है, भाजपा में भी सन्नाटा पसरा हुआ है। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता हार के कारणोें पर चर्चा निजी तौर पर कर रहे हैं, पर साफ तौर पर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। पार्टी आलाकमान कह रहा है कि वह हार की समीक्षा करेगा, पर झारखंड में हार की समीक्षा के लिए कोई बैठक अभी तक नहीं हुई है। हालांकि रघुवर दास ने हार की जिम्मेवारी ली है और अमित शाह भी झारखंड में भाजपा को मिली हार की जिम्मेवारी खुद ले चुके हैं, पर सच्चाई तो यह है कि ऐसी जिम्मेवारी उठाने से भाजपा को कोई फायदा नहीं होनेवाला, क्योंकि पार्टी की झारखंड में हार के एक नहीं कई कारण हैं और इन सब कारणों का सामूहिक नुकसान पार्टी को उठाना पड़ा है। भाजपा की झारखंड विधानसभा चुनाव में हुई हार के कई कारण सतह पर हैं और वे आसानी से दिखाई भी दे रहे हैं, पर कई कारण ऐसे हैं, जिनकी ओर न तो पार्टी का ध्यान है और न कार्यकर्ता और नेता ही इस ओर सोच पा रहे हैं। झारखंड विधानसभा चुनाव मेें 65 प्लस सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर उतरी भाजपा की चुनाव में हुई दुर्गति के कारणों की विवेचना करती दयानंद राय की रिपोर्ट।