धनबाद के एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने कोयला तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। उनके निर्देश पर निरसा पुलिस ने रविवार से कोयला तस्करी पर लगाम कसने के लिए छापामारी अभियान शुरू किया, जो रात भर जारी रहा। इस दौरान सोमवार को डीएसपी विजय कुशवाहा के नेतृत्व में निरसा के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर कोयला लदे सात ट्रकों को जब्त किया गया और चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया।