Browsing: Martyrdom week of Naxalites begins

झारखंड-बिहार के सीमा इलाके में एक बार फिर से माओवादी दस्ते की सक्रियता बढ़ गयी है। माओवादियों के एक दस्ते को झारखंड-बिहार के सीमा क्षेत्र के चकाई थाना इलाके में देखा गया है। बताया जा रहा है कि 28 जुलाई से तीन अगस्त तक भाकपा माओवादियों के शहीद सप्ताह को लेकर नक्सली सक्रिय हुए हैं।