झारखंड में 65 हजार पारा शिक्षकों के लिए अब अच्छे दिन आनेवाले हैं। सरकार अब पारा शिक्षकों के स्थायीकरण और वेतनमान देने की दिशा में आगे बढ़ रही है। मंगलवार को उच्चस्तरीय बैठक के बाद शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि मामला कैबिनेट में भेजा जायेगा। सारी चीजें कैबिनेट तय करेगी। पारा शिक्षकों के स्थायीकरण से लेकर वेतनमान तक का मामला कैबिनेट में जायेगा।