रांची। झारखंड में 65 हजार पारा शिक्षकों के लिए अब अच्छे दिन आनेवाले हैं। सरकार अब पारा शिक्षकों के स्थायीकरण और वेतनमान देने की दिशा में आगे बढ़ रही है। मंगलवार को उच्चस्तरीय बैठक के बाद शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि मामला कैबिनेट में भेजा जायेगा। सारी चीजें कैबिनेट तय करेगी। पारा शिक्षकों के स्थायीकरण से लेकर वेतनमान तक का मामला कैबिनेट में जायेगा।
इधर, बैठक में पारा शिक्षकों ने कई बिंदुओं पर सवाल उठाया। इस पर मंत्री ने कहा कि राज्य के 4500 अनट्रेंड पारा शिक्षकों के लिए पोर्टल फिर से खोला जाये। इसके लिए एसपीडी को अधिकृत किया गया। कारण इन शिक्षकों को मानदेय नहीं मिल रहा है। इससे अब पारा शिक्षकों में यह उम्मीद जग गयी है कि हेमंत सरकार कैबिनेट में पारा शिक्षकों का मामला सुलझा लेगी।
इधर, पारा शिक्षक नेता ऋषिकेश पाठक ने कहा कि मीटिंग में तय किया गया है कि टेट पास पारा शिक्षकों को कोई परीक्षा नहीं देनी होगी। उन्हें वेतनमान दिया जायेगा। साथ ही कोई भी पारा शिक्षक नहीं हटाया जायेगा। इसके अलावे अन्य पारा शिक्षकों को परीक्षा देनी होगी। मंत्री ने आश्वस्त किया है कि कैबिनेट के फैसले के दो महीने के अंदर योग्यता परीक्षा लेने की व्यवस्था विभाग की ओर से की जायेगी। उन्हें ग्रेड पे 5200 दिया जायेगा। यह ग्रेड पे पारा शिक्षकों की कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग होगी।
बैठक में पारा शिक्षकों ने नियमावली के कई बिंदुओं पर आपत्ति जतायी। इसके बाद तय हुआ कि तमाम बिंदुओं पर विभाग प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट को भेजेगा। इसके बाद सारी चीजें स्पष्ट होंगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version