Browsing: Modi-Shah’s Panch for 65 Par

रांची। भाजपा इस बार विधानसभा में 65 पार की जिद के साथ चुनावी समर में कूद चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की भी सीधी नजर अभी झारखंड फतह पर है। 65 पार के लिए मोदी और शाह का तगड़ा पंच अगले 30 दिन में लगनेवाला है। इस दौरान झारखंड की धरती पर मोदी-अमित शाह समेत जेपी नड्डा, ओम माथुर, नंदकिशोर यादव इस लक्ष्य को भेदने के लिए व्यूह बनायेंगे। रघुवर दास के नेतृत्व में होनेवाले चुनाव में भाजपा के सपने को पंख भी लगनेवाला है। इस पर प्रस्तुत है राजीव की रिपोर्ट।