यात्राएं बेमकसद नहीं होतीं। यात्रा चाहे छोटी हो या बड़ी, उसका एक खास मकसद होता है। और 12 सितंबर की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झारखंड यात्रा तो विधानसभा चुनाव के नजरिये से भाजपा के लिए खासतौर से उद्देश्यपूर्ण है। झारखंड में विधानसभा चुनावों पहले की उनकी यात्रा गहरा चुनावी इंपैक्ट डालेगी, जिससे भाजपा को अपना 65 से अधिक सीटों का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी। रांची के प्रभात तारा मैदान में पीएम जहां नये विधानसभा भवन का उद्घाटन करेंगे, वहीं साहिबगंज में मल्टीमॉडल बंदरगाह का भी आॅनलाइन शुभारंभ करेंगे। किसान मानधन योजना और एकलव्य विद्यालयों का शुभारंभ भी उनकी झारखंड यात्रा के पैकेज में शामिल है। झारखंड में विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा पहले से ही मिशन मोड में है। पार्टी के राष्टÑीय उपाध्यक्ष और झारखंड चुनाव प्रभारी ओमप्रकाश माथुर और चुनाव सह प्रभारी नंदकिशोर यादव बैठकों और कार्यक्रमों के जरिये वह हलचल पैदा कर रहे हैं, जिससे भाजपा का चुनावी रॉकेट 65 से अधिक विधानसभा सीटों पर निशाना साध सके। प्रधानमंत्री की यात्रा के दो प्वाइंट हैं जिनमें एक रांची और दूसरा साहेबगंज है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे के मायने तलाशती दयानंद राय की रिपोर्ट।