महेंद्र सिंह धोनी नामचीन किसान बनने की राह पर हैं. रांची के सेम्बो गांव में 43 एकड़ के नये फार्म हाउस में धोनी खेती और डेयरी पालन कर रहे हैं. धोनी का यह ड्रीम फार्म हाउस घने जंगलों से घिरा हुआ है. उनका फार्म हाउस, हरी भरी सब्ज़ियों से लहलहा रहा है. धोनी के डेयरी में अभी 72 गाय है जो फ़्रांस की फ्रीजियन, साहीवाल नस्ल की हैं. गीर नस्ल की गायों को लाने की तैयारी की जा रही है.