Browsing: Namo’s conch shell in Jharkhand

पलामू/गुमला। पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पलामू-गुमला की जनसभाओं में रघुवर दास को झारखंड का भावी मुख्यमंत्री बताया। उन्होंने भीड़ का मिजाज भांपा और भारत माता के जयकारे लगवाकर जोश की लहर फैला दी। उन्होंने जनभावनाओं को छुआ तो विकास का खाका भी खींचा। भाषण देने के पहले पेड़ पर चढ़े युवकों पर उनकी निगाह गयी तो उनसे नीचे उतरने की अपील की। कहा कि नौजवान बहुत समझदार हैं। कुछ लोग बोलते हैं, चढ़ जाने के बाद नीचे उतरना नहीं आता। आपकी यही कला मुझे काम करने की ताकत देती है। उन्होंने भाजपा उम्मीदवारों आलोक चौरसिया, शशिभूषण मेहता, विनोद सिंह, सत्येंद्र तिवारी, भानू प्रताप शाही, रघुपाल सिंह, जनार्दन पासवान को उत्साही भीड़ से आशीर्वाद दिलाया। लातेहार में मारे गये पुलिसकर्मियों के प्रति संवेदना जतायी।