पिछड़ापन का सारा ठिकरा फोड़ा पीएम ने विपक्ष पर
पलामू/गुमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए सोमवार को डालटनगंज और गुमला में चुनावी जनसभा की। उनका संबोधन भगवान श्रीराम, उनका वनवास और झारखंड के वनवासियों पर केंद्रित रहा। उन्होंने अयोध्या मसले पर कोर्ट के फैसले को सरकार की उपलब्धि बतायी। वर्षों तक मामले को लटकाने के लिए कांग्रेस पर दोष मढ़ा। प्रधानमंत्री ने नक्सलवाद की भी चर्चा की और कहा कि इस बहाने पूरे राज्य को कांग्रेस और झामुमो ने बदनाम किया, लेकिन अब राज्य में डबल इंजन की सरकार बनी, तो नक्सलवाद की कमर टूट जायेगी। केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि पढ़ाई, कमाई, सिंचाई और दवाई पर सबका हक है और इसकी सुविधा सभी को मिले, यह केंद्र ने सुनिश्चित कर दिया है।
अंजनी धाम का जिक्र कर उन्होंने हिंदू भावनाओं को छुआ तो आदिवासी वीर सपूतों का नाम लेकर एक बड़े वर्ग को प्रभावित कर गये। इस दौरान उन्होंने आसपास के विधानसभा क्षेत्रों से भाजपा प्रत्याशियों को अधिक से अधिक वोट से जिताने की अपील की। नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए अयोध्या मसले पर कोर्ट के निर्णय का श्रेय सरकार को दिया और कहा कि जिस मामले को कांग्रेस और उसके साथियों ने वर्षों तक उलझा कर रखा, उसे हमारी सरकार ने सुलझा दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि लोग हमेशा याद रखेंगे कि कांग्रेस और उसके साथियों ने राम जन्मभूमि के मुद्दे पर कैसी राजनीति की और कैसे समाज को बांटा। नक्सलवाद के मुद्दे पर बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूरे झारखंड की छवि हिंसा प्रभावित इलाके की बना दी गयी थी, लेकिन अब बदलाव हो रहा है। झारखंड के पिछड़ापन का सारा ठिकरा पीएम मोदी विपक्ष पर फोड़ गये। मोदी भीड़ का रिस्पांस देखकर गदगद भी दिखे। साथ ही पूरे झारखंड में कमल खिलने की उम्मीद भी
जता गये।