किस्को थाना क्षेत्र स्थित पाखर गांव के बॉक्साइट माइंस में नक्सलियों ने मंगलवार की रात जमकर उत्पात मचाया। करीब 50 की संख्या में पहुंचे हथियारबंद नक्सलियों ने 11 वाहनों में आग लगा दी। इसमें 9 वोल्वो पॉकलेन और दो कंप्रेसर ड्रिल मशीन शामिल है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, घटना के बाद से क्षेत्र में ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है।