जिले के मनिका प्रखंड के डोकी पंचायत स्थित ग्राम हेसातु के जुगलाल भुइया की पांच वर्षीय पुत्री निम्मी कुमारी की मौत ने राजनीतिक रुख अख्तियार कर लिया है। एक ओर उसकी मौत जहां तेज बुखार में तालाब में स्नान करने से हुई बतायी जा रही है, वहीं सरकार के विरोधियों द्वारा इसे भूख से मौत का मामला बताया जा रहा है।