Browsing: Nimmi went to bathe in high fever

जिले के मनिका प्रखंड के डोकी पंचायत स्थित ग्राम हेसातु के जुगलाल भुइया की पांच वर्षीय पुत्री निम्मी कुमारी की मौत ने राजनीतिक रुख अख्तियार कर लिया है। एक ओर उसकी मौत जहां तेज बुखार में तालाब में स्नान करने से हुई बतायी जा रही है, वहीं सरकार के विरोधियों द्वारा इसे भूख से मौत का मामला बताया जा रहा है।