झारखंड पुलिस आतंकियों को पासपोर्ट, फरजी प्रमाण पत्र देने में उदार है। बिना जांच किये यहां की पुुलिस यह प्रमाण देती रही है कि आवेदक झारखंड का रहनेवाला है। पूरे देश में कहीं किसी का पासपोर्ट नहीं बने तो झारखंड आइये और यहां से प्रमाण पत्र लेकर चले जाइये। चार दिन पहले जमशेदपुर से गिरफ्तार दाउद इब्राहिम का करीबी अब्दुल मजीद कट्टी को उसी शहर का निवासी बता दिया गया