वैश्विक महामारी कोरोना का संकट झारखंड में गहराने लगा है। पिछले 45 दिन में राज्य में संक्रमितों की संख्या दो सौ से पार पहुंच गयी है और आधे से अधिक जिलों में लोग इस खतरनाक संक्रमण की चपेट में आने लगे हैं। यह इस खूबसूरत और खनिज संपदा से भरपूर प्रदेश के लिए खतरे की घंटी है। राहत की बात इतनी ही है कि राज्य में इस संक्रमण से होनेवाली मौतों की संख्या बहुत कम है।