Browsing: Opposition to penetrate saffron stronghold

झारखंड में विधानसभा चुनाव की गहमा-गहमी पूरे उफान पर है। 81 में से 33 सीटों पर दो चरणों में पलामू और कोल्हान के इलाके में मतदान हो चुका है और अगले 24 घंटे में 17 सीटों पर मतदान होना है। इसके बाद सोमवार 16 दिसंबर को 15 सीटों पर मतदान होगा। तीसरे और चौथे चरण का चुनाव जहां भाजपा के लिए अपना गढ़ बचाने की चुनौती है, वहीं विपक्षी दल इस भगवा गढ़ को भेदने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। ये 32 सीटें उत्तरी और दक्षिणी छोटानागपुर के साथ कोयलांचल-लालखंड में हैं, जहां भाजपा का दबदबा है। 32 में से 22 सीटें अभी भाजपा के पास हैं। इन सीटों पर इस बार मुकाबला इतना जबरदस्त है कि कौन कहां किस पर कब भारी पड़ जाये, इसका किसी को अंदाजा भी नहीं है। हर दल और उम्मीदवार के अपने-अपने दावे हैं। तीसरे और चौथे चरण में होनेवाले चुनाव और इन सीटों के समीकरणों पर आजाद सिपाही पॉलिटिकल ब्यूरो की खास रिपोर्ट।