Browsing: Passengers arriving at the station hours before the train opens

लॉकडाउन 3.0 में आज पहली बार यात्री ट्रेनें नई दिल्ली से रवाना हो रही हैं। यात्री रेल सेवाओं की धीरे-धीरे खोलने की योजना के तहत सरकार ने यह कदम उठाया था। इसी के तहत रेलवे की 15 जोड़ी ट्रेनें चलनी शुरू हो गई हैं।