ची के मोरहाबादी बोड़ेया रोड स्थिति एक फ्लैट में नियम विरुद्ध छापामारी करने में शामिल पतरातू थाना की पूरी टीम को सस्पेंड कर दिया गया है। इसमें थाना प्रभारी अजय भारती, दारोगा मुराद हसन, आरक्षी धनोज कुमार और देवलाल मुर्मू शामिल हैं। सर्किल इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिंह से शो-कॉज पूछा गया है। इन सब पुलिसकर्मियों को राजेश राम के घर पर गलत तरीके से छापामारी करने में दोषी पाया गया है। बताते चलें कि 11 जून को इस पूरे घटनाक्रम पर आजाद सिपाही ने एक खबर प्रकाशित की थी।