Browsing: Police candidates are stagnant in the harsh cold

मोरहाबादी मैदान में कड़ाके की ठंड और धारा 144 के उल्लंघन के डर के साये में आरक्षी बहाली की अंतिम मेरिट लिस्ट निकालने के लिए अभ्यर्थी डटे हैं। मोरहाबादी मैदान के वापू वाटिका के पास 30 नवंबर से लगातार धरना देने के बाद भी जब उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया, तो 10 दिसंबर से उनकी भूख हड़ताल भी शुरू हो गयी है। लेकिन अब भी उनकी झोली खाली है।