ओरमांझी/चान्हो। रांची पुलिस ओरमांझी में हुए युवती हत्याकांड के खुलासे के करीब पहुंच गयी है। इस क्रम में पुलिस ने मुख्य आरोपी की तस्वीर भी जारी कर दी। साथ ही मो खालिद को बंगाल बोर्डर से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में शेख बेलाल की तलाश है। पुलिस ने उसके माता-पिता को चंदवे से और बहन-बहनोई को लोधमा से पूछताछ के लिए उठाया है।