ओरमांझी/चान्हो। रांची पुलिस ओरमांझी में हुए युवती हत्याकांड के खुलासे के करीब पहुंच गयी है। इस क्रम में पुलिस ने मुख्य आरोपी की तस्वीर भी जारी कर दी। साथ ही मो खालिद को बंगाल बोर्डर से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में शेख बेलाल की तलाश है। पुलिस ने उसके माता-पिता को चंदवे से और बहन-बहनोई को लोधमा से पूछताछ के लिए उठाया है।
बता दें,ओरमांझी के जीराबार जंगल से एक युवती का सिर कटा शव बरामद किया गया था। रांची पुलिस ने आरोपी का फोटो जारी किया है और सूचना देनेवाले को इनाम देने की घोषणा की है।
एक-दो दिन में खुलासा
चर्चित हत्याकांड के मामले में रांची पुलिस खुलासे के करीब पहुंच चुकी है। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के नेतृत्व में रांची पुलिस की टीम को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिससे संभावना जतायी जा रही है कि रांची पुलिस जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर सकती है।
चान्हो की दंपति का दावा
बीते तीन जनवरी को जीराबार जंगल से जिस युवती का शव बरामद हुआ था, उसके शव को चान्हो थाना क्षेत्र के चटवल गांव के रहने वाले एक दंपती ने अपनी बेटी बताया है। दंपति ने कहा कि युवती उनकी बेटी सूफिया परवीन है, जो पिछले दो महीने से लापता थी, जिसके बाद पुलिस ने परिवार के सदस्यों का डीएनए सैंपल लिया है। राबिया परवीन और कुतुबुद्दीन ने इसका दावा है। कहा है कि नौ भाई-बहन में पांचवें नंबर पर मृतक थी। सूत्रों के अनुसार शेख बेलाल सूफिया के साथ लोधमा में अपने बहन बहनोई के घर रह रहा था। दो जनवरी को शेख बेलाल लोधमा से लड़की के साथ निकला था। तीन तारीख को उसकी हत्या कर दी गयी। जानकारी के अनुसार 10 महीने पहले सूफिया ने बलसोकरा गांव के खालिद नामक युवक से प्रेम विवाह किया था। दो महीने पहले ही वह अपनी ससुराल से लौटकर गांव में माता-पिता के पास आयी थी। कुछ दिनों बाद अचानक गायब हो गयी। ग्रामीणों ने बताया कि खालिद का यह दूसरा विवाह था। खालिद ने पहले से इसी गांव की एक और लड़की से भी शादी की थी। ससुराल आने-जाने के दौरान ही खालिद और सूफिया की मुलाकात हुई थी, जिसके बाद दोनों ने निकाह कर लिया था। सूफिया पिछले लगभग दो महीने से अपने घर से गायब थी, लेकिन उसके परिजनों ने चान्हो थाना को कोई सूचना नहीं दी थी।
ओरमांझी युवती हत्याकांड में शेख बेलाल को खोज रही है पुलिस
Previous Articleझारखंड के दो लाल शिबू और बाबूलाल
Next Article होटल इमराल्ड इन में हुई शॉर्ट नोटिस पर बैठक