Browsing: Ranchi Jayanagar Express will now travel to three states

रांची जयनगर एक्‍सप्रेस (18605) अब तीन राज्यों की यात्रा करेगी। बिहार और झारखंड के बाद यह अब उड़ीसा के राउरकेला तक जाएगी। रेलवे बोर्ड ने राउरकेला तक इसके विस्तार को अनुमति दे दी है। हालांकि रांची रेल मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार ने इस संबंध में फिलहाल कुछ भी बताने से मना कर दिया है।