Browsing: Ranchi: Mother and daughter die of electrocution

रांची के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के टोनकी टोला में करंट लगने से मां और बेटी की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार मां महेश्वरी देवी (40 )और उसकी बेटी का नाम संगीता कुमारी (9) बताया गया है। दोनों टोनको के ही रहने वाले थे। सोमवार को बारिश होने की वजह से जमीन पूरा भीगा हुआ था। मंगलवार की सुबह महेश्वरी और संगीता सब्जी तोड़ने के लिए एक मकान में गए थे। उस मकान में बिजली का तार जमीन पर गिरा हुआ था। जिसमें करंट था। उसके संपर्क में आने से मां और बेटी की मौत हो गयी। मकान मंजू कुजूर का बताया जा रहा है। उसी के घर में मां