Browsing: Rapid raid on gangster Lala’s bases

बंगाल के कोलकाता, आसनसोल और पुरुलिया में कोयला तस्कर अरुण मांझी उर्फ लाला के कई ठिकानों पर दिल्ली सीबीआइ और आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है। कोलकाता के गणेश चंद्र एवेन्यू स्थित कार्यालय, इस्पात दामोदर कंपनी और शेक्सपियर सरणी में भी छापेमारी हुई। कोयले के अवैध कारोबार के मामले में बर्नपुर के न्यूटाउन स्थित बड़तोड़िया में छापेमारी की गयी। बताया जाता है कि लाला के आवास पर भी छापेमारी की गयी है। इसके बाद से कोयला कारोबारियों में हड़कंप मच गया