Browsing: Research on Aman Saw’s absconding now to CID

गैंगस्टर अमन साव के बड़कागाव थाना हाजत से फरार होने के मामले का अनुसंधान अब सीआइडी करेगी। सरकार ने पहले सीआइडी जांच का आदेश दिया था। अब निर्णय लिया गया है कि यह मामला गंभीर है। इसमें जिला पुलिस पर भगाने का आरोप है। लिहाजा अनुसंधान ही सीआइडी को सौंप दिया गया है।