Browsing: Robbed in jewelers shop in gumla in broad daylight

सदर थाना क्षेत्र स्थित नव दुर्गा ज्वैर्ल्स एंड बिजली घर नामक दुकान में गुरुवार को लूट की घटना सामने आई। दुकान में रखे सोने-चांदी के गहनों से भरे बैग को लेकर एक युवक भाग निकला। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी है। वारदात के वक्त दुकानदार पास में ही पानी लाने गया था। बैग में करीब 5 लाख रुपए के गहने थे। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद से आसपास के सारे दुकानदार दहशत में आ गए हैं।