रामगढ़ का नेमरा गांव तीन तरफ से पहाड़ों से घिरा है। छोटा सा गांव, लेकिन इस गांव में पैदा हुए लोगों की कहानी अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो रही है। इसी गांव में सोरेन परिवार रहता है। यह वही परिवार है, जिसने जुल्म और शोषण के खिलाफ संघर्ष की लंबी कहानी गढ़ी है। इस कड़ी में सोबरन मांझी का है। शुक्रवार को उनका शहादत दिवस मनाया गया। महाजनी प्रथा के खिलाफ सोबरन ने ही पहला बिगुल फूंका था, जिसे उनके पुत्र शिव चरण मांझी (शिबू सोरेन का पुराना नाम) ने आगे ब