Browsing: Sibling brother murdered brother in land dispute

जमीन विवाद में सहोदर भाई एवं भतीजे ने मिलकर सुरेश मंडल को तलवार एवं फरसे से मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल मृतक की पत्नी मीना देवी एवं बेटे सुमन मंडल का इलाजरत मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका में है। घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत महुबना गांव में मंगलवार के रात 11 बजे है।