Browsing: smuggling coal to the tune

कोयला तस्करी में एक नया नाम उभर कर सामने आया है, अरुण साव का। यह नाम इन दिनों पुलिस अधिकारियों की जुबान पर भी है। उसने नया कारोबार शुरू किया है, वह भी कोयला तस्करी का। रांची का रहनेवाला बताया जाता है, लेकिन धंधा कोयलांचल में करता है। झारखंड के कई पुलिस अधिकारी उसके सीधे संपर्क में हैं। वह जहां से चाहता है, वहीं से तस्करी शुरू कर देता है।