सांसद संजय सेठ ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की और उनसे झारखंड में मसालों, हर्बल और आयुर्वेद से जुड़े उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए स्पाइस बोर्ड का कार्यालय खोलने की मांग की। श्री सेठ ने कहा कि स्पाइस बोर्ड का गठन कई प्रदेशों में किया गया है, पर झारखंड में इसका गठन नहीं किया गया है। श्री सेठ ने कहा कि झारखंड वनों का प्रदेश है और यहां के जंगलों में हर्बल और औषधीय पौधों का उत्पादन होता है।