रांची। सांसद संजय सेठ ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की और उनसे झारखंड में मसालों, हर्बल और आयुर्वेद से जुड़े उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए स्पाइस बोर्ड का कार्यालय खोलने की मांग की। श्री सेठ ने कहा कि स्पाइस बोर्ड का गठन कई प्रदेशों में किया गया है, पर झारखंड में इसका गठन नहीं किया गया है। श्री सेठ ने कहा कि झारखंड वनों का प्रदेश है और यहां के जंगलों में हर्बल और औषधीय पौधों का उत्पादन होता है। ग्रामीण जंगलों में हर्बल मसाले और औषधीय पौधे की उपज पर काम भी कर रहे हैं। लेकिन इन लोगों को बाजार नहीं मिल पा रहा है। झारखंड में स्पाइस बोर्ड का कार्यालय खुल जाने से इन लोगों को बाजार मिल पायेगा तथा इन्हें आर्थिक रूप से भी मदद मिल पायेगी। उनकी बातें सुनने के बाद हरदीप सिंह पुरी ने सचिव को इस पर अविलंब नियमसम्मत कार्रवाई करने का आदेश दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version