Browsing: State government waives vehicle owners’ road tax: Chandra Prakash

गिरिडीह के आजसू सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से वाहन मालिकों की दु:ख, दर्द व परेशानी को समझने और लॉक डाउन अवधि का रोड टैक्स माफ करने का आग्रह किया है। उन्होंने मंगलवार को मुख्यमंत्री को इस बात से अवगत कराया है कि वाहन मालिक एक ओर ऋण भुगतान तो दूसरी ओर रोड टैक्स भुगतान के दोहरे दायित्व के कारण अपने भविष्य को लेकर मानसिक तनाव में जीने को विवश हैं।