Browsing: Students will study online online through the state-based App.

झारखंड के माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र अब लर्निटिक एप के माध्यम से नि:शुल्क आॅनलाइन पढ़ाई करेंगे। झारखंड शिक्षा परियोजना यह आॅनलाइन शिक्षण मंच प्रदान करने जा रहा है। इस एप में नौवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए इ-कंटेंट यानी आॅडियो और वीडियो के साथ ही इ-बुक आदि शामिल होगा। साथ ही इसमें अभ्यास प्रश्न और छात्र के प्रदर्शन की रिपोर्ट और आवश्यक उपचारात्मक सामग्री उपलब्ध होगी। छात्र इसका सीधा उपयोग कर सकेंगे।