Browsing: Sushant Case: Postmortem was done at 12.30 pm without the family’s arrival

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर धीरे-धीरे सामने आ रही बातों ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. एक्टर की पोस्टमार्टम को भी शक की नजरों से देखा जा रहा. इसमें जो मुख्य सवाल है वो ये क‍ि सुशांत सिंह राजपूत के पोस्टमार्टम को लेकर आख‍िर इतनी जल्दबाजी क्यों थी. क्यों उनके पोस्टमार्टम के लिए सुशांत के पिता का इंतजार तक नहीं किया गया?