राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को हसनपुर विधानसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल किया। तेज प्रताप के साथ उनके छोटे भाई और राजद नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के हसनपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने से यह काफी हॉट सीट हो गयी है। तेज प्रताप ने अपनी मां और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के हाथों से हसनपुर विधानसभा क्षेत्र का टिकट लिया था। उन्होंने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर भी साझा किया था।