समस्तीपुर। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को हसनपुर विधानसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल किया। तेज प्रताप के साथ उनके छोटे भाई और राजद नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के हसनपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने से यह काफी हॉट सीट हो गयी है। तेज प्रताप ने अपनी मां और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के हाथों से हसनपुर विधानसभा क्षेत्र का टिकट लिया था। उन्होंने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर भी साझा किया था। तेज प्रताप ने फोटो शेयर करने के साथ लिखा कि वे अपने पिता लालू प्रसाद यादव की तस्वीर को साक्षी मानकर मां से हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए राजद का सिंबल ले रहे हैं।
तेज प्रताप ने ट्विटर पर ट्वीट किया, नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव की उपस्थिति में पिता लालू यादव की तस्वीर को साक्षी बनाकर अपनी माता राबड़ी देवी से 140-हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए आरजेडी का सिंबल प्राप्त किया। जनमानस के विश्वास का कर्जदार रहूंगा। जय बिहार, मिस यू पापा। बता दें कि तेजप्रताप वर्तमान में महुआ से विधायक हैं, लेकिन उन्होंने काफी पहले महुआ सीट छोड़ने का मन बना लिया था। इसके बाद अब वे हसनपुर से चुनाव मैदान में कूदे हैं। वे 2015 में पहली बार महुआ से विधायक बने थे। 2015 में राजद का नीतीश कुमार की पार्टी जदयू से गठबंधन था। लेकिन इस बार चुनावी गणित बदलते ही तेजप्रताप ने महुआ सीट छोड़ दी और हसनपुर से किस्मत आजमायेंगे।
लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने किया नामांकन, तेजस्वी यादव रहे मौजूद
Previous Articleदुमका के रण में होगा बसंत के कौशल का असली टेस्ट
Next Article गुमला के चैनपुर में अगवा कर नाबालिग से गैंग रेप
Related Posts
Add A Comment