Top Story पंजाब में नियमों का उल्लंघन, मंदिर खुलेBy azad sipahi deskMay 18, 20200देश में लॉकडाउन फेज-4 का सोमवार को पहला दिन है। केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 31 मई तक भले ही बढ़ा दिया है, लेकिन सख्त पाबंदियां सिर्फ कंटेनमेंट जोन तक सीमित कर दी हैं। पहले दिन देश के अलग-अलग हिस्सों में इसका असर भी देखने को मिल रहा है।