नई दिल्ली. देश में लॉकडाउन फेज-4 का सोमवार को पहला दिन है। केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 31 मई तक भले ही बढ़ा दिया है, लेकिन सख्त पाबंदियां सिर्फ कंटेनमेंट जोन तक सीमित कर दी हैं। पहले दिन देश के अलग-अलग हिस्सों में इसका असर भी देखने को मिल रहा है। पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में फुटवियर, इलेक्ट्रॉनिक्स और बैग-हेलमेट की दुकानें खुलने की तस्वीरें सामने आईं।
वहीं, कर्नाटक में सलून खोले गए। इसी तरह, दिल्ली और केरल के कोच्चि में सड़कों पर वाहन दिखे। पंजाब के अमृतसर में सरकार की गाइडलाइन के खिलाफ मंदिर खुले। लोग यहां पूजा करने पहुंच गए।