ओरमांझी। राजधानी रांची के ओरमांझी प्रखंड की गगारी पंचायत के छप्परटोली गांव में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। यहां 10 युवकों ने धर्म परिवर्तन किया है। ये युवक हिंदू और सरना धर्म छोड़ कर इसाई हो गये हैं। इस बात की जानकारी होने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। गांव की पूजा समिति, मुखिया और सरना समिति ने रविवार को बैठक कर फैसला किया है कि युवक या तो ग्रामसभा