विजय प्रताप देव
गढ़वा। गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित झामुमो विधायक मिथिलेश ठाकुर सियासत के दमदार योद्धा के रूप में उभरकर सामने आये हैं। वह पार्टी के केंद्रीय महासचिव भी हैं। पार्टी की रणनीति तय करनेवाली शीर्ष टीम का हिस्सा माने जाते हैं। हेमंत सोरेन की सरकार में मंत्री पद के लिए भी उनकी प्रबल दावेदारी है, क्योंकि पलामू प्रमंडल में पार्टी संगठन के विस्तार में उनकी बेहद महत्वपूर्ण भूमिका रही है। हेमंत सोरेन के विश्वस्त सिपहसालारों में शुमार मिथिलेश से गढ़वा के लोगों को भी काफी उम्मीदें हैं। गढ़वा के भाजपा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी को शिकस्त देकर विधानसभा पहुंचे झामुमो के कद्दावर नेता से आजाद सिपाही की बातचीत के कुछ अंश: