Browsing: The conspiracy to destabilize the government is not tolerated: Hemant

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि उनकी सरकार को अस्थिर करने की साजिश को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। पुलिस में दर्ज मामले की जांच करायी जायेगी और कानून सम्मत कार्रवाई की जायेगी। वह रविवार को यहां मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा, हमारा दिल बहुत बड़ा है। भारतीय जनता पार्टी और अन्य विरोधी दलों द्वारा हमारे खिलाफ की जा रही छोटी-मोटी आलोचनाओं पर हम ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन जब सरकार को अस्थिर करने की साजिश रची जायेगी, तो उसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।