Browsing: Tik Tok’s Ban on China $ 6 Billion Loss: Global Times

मोदी सरकार ने जब से देश की अंतरिक सुरक्षा को ध्यान में रखकर 59 एप्स को बैन किया है, तब से ही चीन तिलमिला गया है। क्योंकि महज टिक टॉक पर ही बैन लगाये जाने से चीन को हर दिन करोड़ों का नुकसान हो रहा है। अब इसको लेकर चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने खुद ये लिखा है कि चीन को इससे भारी नुकसान होगा।