Browsing: Trailer collided with truck in Chutupalu valley

रांची-पटना मुख्य मार्ग अंतर्गत फोरलेन सड़क चुटूपालू घाटी में एक और भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी। घटना शुक्रवार की अहले सुबह की है। जानकारी के अनुसार रांची से हजारीबाग की ओर जा रही लोहे का प्लेट लगा ट्रेलर संख्या आरजे 32 जीसी 3232 ने गड़के मोड़ पर पहले से खड़ी एलमुनियम सीट से लदा ब्रेकडाउन ट्रक संख्या सीजी 07सीए 0287 को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रेलर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक और खलासी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।