गोपालगंज में हुए ट्रिपल मर्डर केस को लेकर बिहार में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। आरजेडी नेता जेपी यादव के घर पर हुए हमले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ गोपालगंज के लिए कूच करने को तैयार हैं। हालांकि, इस बीच जानकारी मिल रही है कि प्रशासन ने तेजस्वी यादव को गोपालगंज जाने की अनुमति नहीं दी है।