पटना: गोपालगंज में हुए ट्रिपल मर्डर केस को लेकर बिहार में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। आरजेडी नेता जेपी यादव के घर पर हुए हमले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ गोपालगंज के लिए कूच करने को तैयार हैं। हालांकि, इस बीच जानकारी मिल रही है कि प्रशासन ने तेजस्वी यादव को गोपालगंज जाने की अनुमति नहीं दी है। कोरोना संकट और लॉकडाउन के मद्देनजर प्रशासन की ओर से ये फैसला लिया गया है। यही नहीं खबर ये भी है कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर पुलिसकर्मियों की अतिरिक्त तैनाती की गई है।

गोपालगंज जाने पर अड़े तेजस्वी यादव
दरअसल, गोपालगंज तिहरे हत्याकांड को लेकर तेजस्वी यादव लगातार जेडीयू के विधायक अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर 24 घंटे में आरोपी जेडीयू विधायक की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वो अपने विधायकों के साथ गोपालगंज में आंदोलन करेंगे। उन्होंने नीतीश कुमार पर जेडीयू विधायक अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय को संरक्षण देने का सीधा आरोप लगाया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version