Browsing: TSPC Commander Nanku Arrested With AK-47

टीएसपीसी नक्सलियों के विरुद्ध चतरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने टीएसपीसी का दस्ता कमांडर ननकू गंझू उर्फ संजीत को एक एके 47 और 7.62 एमएम का 130 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन और गोली रखने का पाउच के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी लावालौंग थाना क्षेत्र के हासिल गांव से हुई।