अजय चौरसिया की रिपोर्ट

चतरा। टीएसपीसी नक्सलियों के विरुद्ध चतरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने टीएसपीसी का दस्ता कमांडर ननकू गंझू उर्फ संजीत को एक एके 47 और 7.62 एमएम का 130 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन और गोली रखने का पाउच के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी लावालौंग थाना क्षेत्र के हासिल गांव से हुई। यह जानकारी देते हुए एसपी ऋषभ कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि टीएसपीसी जोनल कमांडर परमजीत का दस्ता के कुछ सदस्य लावालौंग के टिकुलिया होसिर गांव के आस पास ठहरे हुए हैं। इसी सूचना का सत्यापन करते हुए सिमरिया एसडीपीओ बचनदेव कुजूर ने नेतृत्व में थाना प्रभारी लव कुमार सिंह, सैट-5, सैट-49 और सीआरपीएफ लावालौंग ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाकर दस्ता कमांडर ननकू गंझू, पिता मंगर गंझू को गिरफ्तार कर लिया। ननकू सिमरिया थाना के कासियातु और पांकी थाना क्षेत्र में आगजनी एवं फायरिंग की घटना का आरोपी है। एसपी ने नक्सलियों से अपील किया कि आप मुख्यधारा में लौटे सरकार के द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं दी जायेगी। अन्यथा सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। मौके पर एएसपी अभियान निगम प्रसाद, सीआरपीएफ लावालौंग जिला पुलिस जवान मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version