पूर्वी लद्दाख में चीन के कायराना हमले में झारखंड के दो सपूतों ने भी सर्वोच्च बलिदान दिया है। इनमें साहिबगंज के कुंदन कुमार ओझा और घाटशिला के गणेश हांसदा शामिल हैं। कुंदन की शहादत की खबर मंगलवार को ही आ गयी थी, जबकि गणेश के सर्वोच्च बलिदान की सूचना बुधवार को मिली।