सफायर इंटरनेशनल स्कूल की सातवीं के छात्र विनय महतो की हत्या मामले में जुबेनाइल जस्टिस बोर्ड (जेजे बोर्ड) द्वारा दो नाबालिगों की रिहाई का आदेश निरस्त हो गया है। पोस्को के विशेष न्यायाधीश केएम प्रसाद की कोर्ट ने सोमवार को मामले में अभियोजन पक्ष द्वारा जेजे बोर्ड के आदेश को चुनौती देने वाली अपील पर फैसला सुनाया।