सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि नये साल में सरकार की गतिविधियों में तेजी आयेगी। विकास की रफ्तार को गति दी जायेगी। इसकी कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को साहेबगंज जिले के पतना में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि 29 दिसंबर को सरकार के एक साल पूरे हो रहे हैं। इस अवसर पर कई योजनाओं की सौगात जनता को देंगे।