Browsing: Woman dies due to Hiva’s grip

छत्तरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जपला पथ के खेन्द्रा गांव में हाईवा की चपेट में आने से रीता देवी की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड़ जाम कर हाईवा चालक की पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया। खेन्द्रा पंचायत के मुखिया वीरेंद्र सिंह ने बताया कि रीता की शादी चैनपुर के नेउरा खुरा गांव के मणि परहिया से हुई थी।